#NishantMalik #Hansi #Martyr
Jammu And Kashmir के rajouri में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में martyr nishant malik का पार्थिव शरीर शनिवार को हांसी के आदर्श नगर स्थित घर पहुंचा। यहां से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ढंढेरी में ले जाया जाएगा। जहां निशांत मलिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। निशांत तीन बहनों का इकलौता भाई था। निशांत की शहादत की खबर मिलते ही गांव शोक में डूब गया था। निशांत का पैतृक गांव ढंढेरी है, लेकिन करीब 20 साल से उनका परिवार हांसी में रह रहा है।